आरटीओ में लाइसेंस बनवाने वालों की भरमार

इंदौर। केन्द्र सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर जैसे ही इसे लागू किया हैं, परिवहन कार्यालय में बड़ी तादाद में नाबालिग और बच्चे जुर्माने के डर से अपने लायसेंस बनवाने के लिए पहुंचने लगे हैं। हालांकि प्रदेश में अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है। फिर भी भारी जुर्माने का डर सबके मन में समाया हुआ है। 
परिवहन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मात्र 8 दिनों में लायसेंस बनवाने वालों की बाढ़ सी आ गई है। अभी 2800 से अधिक लोग लायसेंस के लिए आवेदन कर चुके हैं और हर दिन लायसेंस के नए आवेदन भी आरटीओ में पहुंच रहे हैं। इस मामले में आरटीओ अर्चना मिश्रा का कहना है कि पहले लगभग 150 लायसेंस के लिए आवेदन आते थे, परंतु अब इस संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। वैसे भी हर वाहन चालक के पास लाइसेंस होना चाहिए। लाइसेंस शाखा में भी अतिरिक्त स्टॉफ लगाया जा रहा है, इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में शिविर लगाकर लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी। अभी लर्निंग लायसेंस बनवाने के लिए ही अधिकतम लोग पहुंच रहे हैं, जब एक माह लर्निंग लायसेंस को हो जाएगा तो इसके बाद परमानेंट लायसेंस के लिए आने वाले आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लेना होगा। तब अतिरिक्त स्टॉफ लगाया जाएगा।