इन्दौर। सामाजिक संस्था अलायंस इंटरनेशनल क्लब के 11 वर्ष पूर्ण होने पर अलायंस क्लब इन्दौर लायन्स डिस्ट्रीक्ट 121 द्वारा सघन पौधारोपण सपना-संगीता के सामने पटेल नगर में किया गया। इस मौके पर इंजीनियर किशोर सोलंकी ने कहा कि अलायंस भी क्रिसमस ट्री के अनुरूप नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर समाज में अपना गौरव बढ़ाए। इस मौके पर गवर्नर डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमें केवल पौधारोपण ही नहीं बल्कि उसकी देखभाल करना भी जरूरी है।
डॉ. अग्रवाल ने अलायंस के संस्थापक सतीश लखोटिया (कोलकाता) के बारे में बताया कि श्री लखोटिया चार्टेड अकाउंटेंट हैं और क्लब के देशभर में 1 लाख से अधिक सदस्य हैं और क्लब की 22 देशों में शाखा है। इस मौके पर डॉ. सुबोध बांझल, सतीश अग्रवाल, अजय टंडन, अजय वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी ने संकल्प लिया कि वे पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल, जल का संरक्षण एवं संवर्धन के साथ थाली में भोजन झूठा नहीं छोड़ेंगे।
अलायंस इंटरनेशनल क्लब ने स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर लिया संकल्प