बारिश पर सियासत

मॉनसून कमजोर रहने के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में दो से तीन बार बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस सीजन में पर्याप्त बारिश को लेकर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लगे हाथ विरोधियों पर भी तंज कस दिया। उन्होंने बारिश को जनता के लिए सबकुछ अच्छा होने की संभावना का संकेत बताया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सरकार के मुखिया कमल नाथ ने सोमवार (9 सितंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, 'वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति और हमारी सरकार से जोड़ दिया। उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान हैं कि बरसात रूक ही नहीं रही है। चारों ओर पानी-पानी, सारा सूखा खत्म। संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा।'
नदियां-बांध सब लबालबः गौरतलब है कि राज्य में जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। कई नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। चंबल-नर्मदा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियों में भरपूर पानी है। राज्य के सबसे बड़े बांधों में शुमार खंडवा के इंदिरा सागर जलाशय में 20 में से 12 गेट खोले जा चुके हैं। कमोबेश ऐसा ही हाल मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध का भी है।