घर से बाहर बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला

इंदौर। एक युवक को बदमाशों ने घर के बाहर बुलाया और उससे विवाद करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इसदौरान उसका भाई बीच बचाव के लिए पहुंचा तो उसे भी चाकू मारकर भाग निकले। बतायाजाता है आरोपियों का लड़की को लेकर युवक से विवाद चल रहाथा। घायल को उपचार के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 
घटना  परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर इलाके की है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाले दीपक पिता मुरलीधर कामले ने साहिल, भय्यू  और हिमांशू तीनों निवासी फिरोज गांधी नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीनों ने घर आकर आवाज देकर बुलाया तो वह और उसका बडा भाई रवि बाहर आये तो तीनो आरोपी मुझे व रवि को गालियाँ देकर बोलने लगे कि तुम बहुत तेज चलते हो आज तुम्हे जान से खत्म ही कर देते हैं। 
इस दौरान भय्यू और साहिल ने चाकू निकाल लिये हिमांशू ने रवि को पकड़ लिया भय्यू ने जान से मारने की नियत से रवि को चाकू मारा जो उनके पेट पर बाँयी तरफ लगा और खून निकलने लगा । मैं बचाने के लिये आगे आया तो साहिल ने चाकू से मरे बायँ पैर पर वार किया जो घुटने के पास लगकर खून निकलने लगाए मैं व रवि भैय्या चिल्लाये तो मेरे पिता घर वाले तथा अभिषेक आ गये तथा आसपास के लोग भी आने लगे यह देखकर तीनो वहाँ से चाकू सहित भाग गये। 
परिजनों ने घायल रवि को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
पुराने विवाद में महिलाओं के बीच झगड़ा 
पुराने विवाद को लेकर द्वारकापुरी थाना में अनिता पति रवि फूलमाली ने अपनी ही मल्टी में रहने वाली सीमा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दिग्विजय मल्टी में ही दोनों परिवार रहते हैं। बीते दिन सीमा पति सूरज ने अनिता के साथ पुराने विवाद की बात को लेकर झगड़ा किया और गाली दी। जब विरोध किया तो अनिता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार क्षिप्रा थाने में रितु धनंजय निवासी नई आबादी ग्राम बूढ़ी बरलई के साथ   लखन, इंदरसिंह, लीलाबाई ने डीपी वाली गली में निकलने के विवाद को लेकर मारपीट की। रितु ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले गालियां दी और जब विरोध किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।