हत्या का प्रयास

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में कल रात दो परिवारों के बीच चल रहे प्रापर्टी विवाद में नौबत मारपीट तक जा पहुंची इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास करते हुए उसके ही भाई व भतीजे ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। 
घटना बीती रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहिल्या पल्टन इलाके की है। यहां रहने वाले 44 वर्षीय नौशाद अहमद को कल रात परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने तत्काल उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। बताया जाता है कि नौशाद का अपने भाई सलीम से प्रापर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कल रात भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में नौशाद की पत्नी रजिया बी ने बताया कि विवाद के दौरान  सलीम कुरैशी और उसके बेटे सोहेल ने नौशद के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। 
चाकू के घाव लगने से वह वहीं पर ढेर हो गया। यह देख दोनों यहां से निकल भागे। आसपास के लोगों की मदद से नौशाद को अस्पताल लेकर आए। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच करते हुए सोहेल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सलीम अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि सलीम की तलाश की जा रही है, वहीं घायल नौशाद के मामले में बयान नहीं हुए हैं। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी कई बार संपत्ति को लेकर विवाद हो चुका है। 
जानलेवा हमले के 
आरेापी की तलाश 
गाड़ी हटाने के विवाद में बाइक सवार पर डंडे से मारपीट कर जानलेवा हमले के आरेापी रिक्शा चालक की पुलिस तलाश कर रही है। खजराना पुलिस ने बताया कि रिंगरोड स्थित फर्निचर शोरूम के सामने हरीश पिता छगनसिंह जामोर निवासी वैभव लक्ष्मीनगर बाइक लेकर खड़ा था। इसके पीछे आटो लेकर लोकेन्द्र उर्फ मनिया निवासी तपेश्वी बाग कालोी खड़ा था। लोकेन्द्र ने आटो के सामने से हरीश को बाइक हटाने को कहा। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान लोकेन्द्र ने डंडे से हरीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। साथी उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज किया जा रहा है।