इंचुरकर स्मृति इनामी फुटबॉल स्पर्धा 10 अक्टूबर से

इंदौर। माधवराव इंचुरकर की स्मृती में जिला स्तरीय नगद इनामी फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 10 अक्टूबर से महू के धारनाका स्थित हाई स्कूल मैदान पर किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सोनू इंचुरकर ने बताया की इस स्पर्धा में कुल 24 टीमें अपनी चुनौती पेश करेगी, जिसमें 12 टीमें इंदौर की तथा इतनी ही टीमें महू की रहेगी। स्पर्धा में विजेता को आकर्षक चलित ट्रॉफी के साथ 21 हजार तथा उपविजेता को 11 हजार रुपए की इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी। अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए है। स्पर्धा के प्रत्येक मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ अनुशासीत टीम का पुरस्कार भी अलग से रखा गया है। इस स्पर्धा को जिला संगठन से पंजीकृत अनुभवी निर्णायको द्वारा संचालित किया जाएगा। स्पर्धा के लिए मैदान को विशेष रूप से संवारा जा रहा है। दर्शकों के लिए भी विशेष बैठक व्यवस्था की जाएगी। स्पर्धा में प्रवेश के लिए इंदौर में डैनी हतुनिया से तथा महू मे बाबा पिल्लै से संपर्क किया जा सकता है।