इंदौर। अब इंदौर विमानतल पर यात्रियों को जल्द ही मोबाइल एप के माध्यम से विमानतल की सभी जानकारी एक टच पर उपलब्ध हो सकेगी। जिन यात्रियों को विमानतल के बारे में जानकारी नहीं है, वे भी केवल अपने मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी ले सकेंगे।
विमानतल प्रभारी आर्यमा सान्याल ने बताया कि इंदौर विमानतल के साथ लगातार उपलब्धियां जुड़ रही है। अभी तीन सुविधाओं के लिए जहां इंदौर विमानतल को प्रथम पुरस्कार मिला है, वहीं अब यात्रियों की सुविधा के लिए विमानतल पर कई कार्य किये जा रहे हैं। इसमें जो लोग अन्य क्षेत्रों से आकर इंदौर विमानतल पर किसी अन्य विमान से जाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह एप भरपूर मदद करेगा। इस एप के माध्यम से यात्री विमानतल की जानकारी ले सकेंगे और उन्हें कहां जाना है, यह भी मार्ग दिखाई देगा। इसमें प्रमुख रूप से चेकिंग काउंटर , बोर्डिंग गेट, फूड झोन, वॉशरूम प्रमुख है। उल्लेखनीय है कि बहुत बार विमानतल पर यात्री बोर्डिंग गेट को लेकर भ्रमित हो जाते हैं, क्योकि दोनों तल पर बोर्डिंग गेट होने के कारण वे समझ नहीं पाते कि उन्हें कहां जाना है। इससे वे सहीं बोर्डिंग गेट पर बिना किसी पूछताछ के जा सकेंगे।
मोबाइल एप आपको देगा विमानतल पर सुविधाओं की जानकारी