राज्य स्पर्धा के लिए आयोजन समिति गठित

इंदौर । प्रभात क्लब की मेजबानी में अगले माह गांधीनगर के समीप ड्रीम वल्र्ड होने वाली राज्य चयन कबड्डी स्पर्धा की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।


सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष अशोक मेहता तथा सचिव हीरालाल गोखरू है। उपाध्यक्ष दीपक जोशी पींटू, सुरेश दवे, स्वागत अध्यक्ष सर्वजीत गौड़ तथा सहसचिव रामचंद्र पांडे है। विभिन्न समितियों का प्रमुख रामप्रसाद गौतम, असलम मंसूरी, उमेश बोराडे, श्रीमती वंदना गौड, श्रीमती मधु पंाडे, मुकेश करवलिया को बनाया गया है। समिति में राजा लपालीकर, मीर साबीर अली, परसुराम गिद, डा. उत्तम जैन, श्रीमती प्रतिभा मित्तल, सोनिया शुक्ला व संजय दुबे भी शामिल है। इस स्पर्धा के लिए 4 मैदान बनाए जा रहे है। दूधियां रोशनी की व्यवस्था के साथ अस्थाई गेलरियों का भी निर्माण किया गया है। स्पर्धा में पूरे प्रदेश से 1200 पुरुष व महिला खिलाडी भाग लेंगे।