इन्दौर। शिदों कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश की ओर से 15वीं बटालियन एम.पी. पुलिस पब्लिक स्कूल में सेमिनार 'हम साथ-साथ' का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी सहित मध्यप्रदेश प्रमुख सेंसाई कृपाकांत सोनी, संजयसिंह, शोएब मलिक, आशुतोष दाधीच, रूपक टेलर, अमरीश धनातरे, विनोद हार्डिया, गोपाल पालीवाल, दिनेश मटके, संदीप अम्बेकर, अरुण कश्यप एवं ब्लेक बैल्ट अमर जूनवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। सेमिनार में सेंसाई आशुतोष दाधीच ने सेंसाई कृपाकान्त सोनी के साथ रेफरशिफ और कराते प्रतियोगिता के नियमों में आने वाले बदलाव के विषय पर जानकारी दी।सेंसाई गोपाल पालीवाल ने कुराश स्टाइल जैसे एशियन गेम में भी शमिल किया गया है। इस विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी। सेमिनार में करीब 110 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। सभी कराते खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सेमिनार में उपस्थित अध्यक्ष और ब्लेक बेल्ट खिलाडिय़ों को विनय पुरोहित, भरत राठौर, नितिन तिवारी, दत्तू पुनधार, विजय बरेठिया, जितेन्द्र यादव, अनिल पटेल ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
![]() | ReplyForward |