आओ गढ़े - संस्कारवान पीढ़ी के अंतर्गत स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम


इंदौर। गायत्री शक्तिपीठ, केशरबाग में गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पाण्ड्या व शैल दीदी के निर्देश पर आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के अंतर्गत शांतिकुंज प्रतिनिधि प्रख्यात चिकित्सक डॉ. ओपी शर्मा व डॉ. गायत्री शर्मा के व्याख्यान अल्पाईन पब्लिक स्कूलव अल्पाईन एकेडमी के विद्यार्थियों के बीच संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सजल तिवारी ने बताया कि गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पाण्डया व शैल दीदी के नेतृत्व में अल्पाईन ग्रुप के स्कूलों में आओ गढ़े- संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत दो सत्रों में डॉक्टर दम्पत्ति ने वैज्ञानिक तरीके से अल्पाईन स्कूल के छात्र-छात्राओं को मंत्र, योग व दैनिक जीवन में आवश्यक जानकारी वैज्ञानिक पद्धति से स्लाईड प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। ओपी शर्मा ने कहा कि गायत्री मंत्र जाप एनर्जी केन्द्रों को ऊर्जावान बनाता है। प्राणायाम व दैनिक यज्ञ से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। डॉ गायत्री शर्मा ने स्लाईड प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को मंत्र, योग के प्रभाव से मस्तिष्क में होने वाली हलचल व उसके लाभ को विस्तार से समझाया।