अब ट्रेन में गर्मागर्म गुजराती स्नैक्स का मजा! ढोकला, खमन, खाखरा, फाफरा से लेकर थेपला तक मिलेगा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की आधिकारिक ई-केटरिंग (eCatering 'Food On Track' App) 'फूड ऑन ट्रैक' मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए यात्री खाने से जुड़ी कई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सफर के दौरान हमें अक्सर भूख लग जाती है और इस दौरान हमें पेट को शांत करने के लिए कुछ खाने को चाहिए होता है। फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए यात्री फटाफट इंटरनेट के जरिए अपने लिए खाना बुक कर सकते हैं।
यात्रियों को उनकी सीट पर ही फूट डिलीवर किया जाता है। यूं तो इस एप पर मिलने वाले फूड की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन आईआरसीटीसी समय-समय पर इसमें कुछ नया जोड़ती रहती है।
इसी क्रम में अब इसमें ढोकला, खमन, खाखरा, फाफरा से लेकर थेपला तक को शामिल कर दिया गया है। मशहूर गुजराती खाने के दीवानों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं कि चलती ट्रेन में उन्हें उनका मन पसंदीदा खाना परोस दिया जाए। आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मेन्यू में शामिल किए गए इन नई डिश की जानकारी दी है। इसके साथ ही ट्वीट में बताया गया है कि यात्री फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए ऑर्डर देने में असमर्थ हैं तो आईआरसीटीसी आपको सुविधा देता है कि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर भी अपना ऑर्डर दे सकते हैं। आप इसके अलावा 1323 पर कॉल करके भी ड्रिंक्स मंगवा सकते हैं।
अलावा ई-केटरिंग वेबसाइट, और 1323 पर कॉल करके भी अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑर्डर:-
– सबसे पहले डिलीवरी एड्रेस बताना होगा, जिसके लिए रेलवे की ई-केटरिंग साइट या फिर फूड ऑन ट्रैक ऐप पर पीएनआर या फिर ट्रेन के डिटेल्स देने होंगे।
– फिर जिस रेस्त्रां से सामग्री मंगानी हो, दी गई सूची में उसे चुन लें। आपको रेस्त्रां के विभिन्न विकल्प मिल जाएंगे।
– आगे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। ऑनलाइन भुगतान और कैश ऑन डिलीवरी दोनों की सुविधा यात्रियों को दी गई है। यह प्रक्रिया पूरी करने के कुछ देर बाद ऑर्डर आप तक पहुंच जाएगा।
– इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस स्टेशन को चुनें उसपर यह चेक कर लें कि ईकेटरिंग की सुविधा वहां पर उपलब्ध है या नहीं।