कचहरी में काम करने वाले एक वकील नोटों से भरा बैग लेकर ट्रैजरी में पैसे जमा कराने जा रहे थे कि तभी उनके साथ एक अनोखी घटना घट गई. नोटों से भरा बैग एक बंदर ले उड़ा और पेड़ पर चढ़कर नोटों की बारिश करने लगा. हवा में उड़ते हुए नोट कुछ लोगों ने लूट लिए तो कुछ फट गए. यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की है. बदायूं जिले की कचहरी परिसर में उस समय सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई जब आसमान से नोट बरसने लगे. दरअसल, कचहरी में ही काम करने वाले वकील सोबरन सिंह अपने बैग में 65 हजार रुपये लेकर कोई पेमेंट करने के लिए ट्रेजरी जा रहे थे, तभी एक बंदर आया और उनके हाथ से नोटों का बैग छुड़ाकर ले गया. बंदर कचहरी की शेड पर चढ़कर एक पेड़ पर चढ़ गया. वहां दो बंदरों में बैग की छीना-झपटी होने लगी तो बैग खुल गया. तब दोनों बंदर नोटों को बैग से निकालकर उड़ाने लगे. शेड पर चढ़कर कुछ लोगों ने उड़ते हुए नोट जमा किए और बैग के मालिक को वापस किए. इस चक्कर में 8 हजार रुपये के नोट फट गए. बैग मालिक को 57 हजार रुपये ही वापस मिल पाए. यह घटना मंगलवार की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है.
अचानक आसमान से होने लगी नोटों की बारिश, बंदर ने मचाया धमाल