अयोध्या में धारा 144 लागू


अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई सोमवार (14 अक्टूबर) से अंतिम चरण में पहुंच गई है। ऐसे में किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि आगामी त्योहार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और लोगों की सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान 4 या इससे अधिक लोगों के एक साथ मीटिंग आदि करने पर प्रतिबंध रहेगा।
6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई: बता दें कि CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने 6 अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई शुरू की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मध्यस्थता समिति के असफल होने के बाद लिया था। बता दें कि दशहरे की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही निपटाने की डेडलाइन संशोधित की। साथ ही, 17 अक्टूबर तक कार्यवाही पूरी करने की बात कही।