चूहों ने कुतर दिए किसान के  50 हजार


चेन्नै  । तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक किसान द्वारा घर में रखे 50 हजार रुपये के नोटों को चूहों ने कुतर दिया। बताया जा रहा है कि किसान को यह पैसे अपनी फसल को बेचने के बाद मिले थे, जिसे उसने अपनी झोपड़ी में रखा था। हाल ही में जब वह इन पैसों को किसी काम के लिए निकालने पहुंचा तो नोटों की ऐसी हालत देखकर उसके होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, कोयंबटूर जिले के वेलिंगाडू गांव के निवासी रंगराज ने बीते दिनों अपने खेत के अनाज को बेचकर कुल 50 हजार रुपये इकट्ठा किए थे। इन पैसों को रंगराज ने गांव में बनी अपनी झोपड़ी में रखा था। हाल ही में जब वह इन पैसों को निकालने पहुंचा तो उसने देखा कि बैग में रखे सारे नोट चूहों ने कुतर दिए हैं। रंगराज ने बताया कि बैग में रखे 500 और 2000 रुपये के नोटों को चूहों ने कुतर दिया और जब वह बैंक के पास इन्हें बदलवाने के लिए पहुंचे तो बैंक ने नए नोट देने से इनकार कर दिया।