दावा- अबुधाबी में आठ हजार साल पुराना दुनिया का सबसे पुराना मोती मिला


बुधाबी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबुधाबी में 8000 साल पुराना मोती मिला है। पुरातत्वविदों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पुराना मोती है। इसे 30 अक्टूबर को अबुधाबी स्थित संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। 
अधिकारियों ने बताया कि यह मोती मारवाह द्वीप में खुदाई के दौरान मिला। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। 


विशेषज्ञों का कहना है कि मोतियों का कारोबार मेसोपोटामिया (प्राचीन ईराक) के साथ होता था। इन्हें सेरेमिक और दूसरे सामानों के एक्सचेंज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस वक्त वे ज्वेलरी के तौर पर पहनते थे। संस्कृति विभाग ने बताया कि 16वीं सदी में अबु धाबी के तटों पर मोती मिलते थे। प्रख्यात कारोबारी गासपारो बाल्बी ने भी इस इलाके की यात्रा के बाद यहां के मोती कारोबार का जिक्र किया था।