दिवाली पर घर-गांव जाने को लोग न हों परेशान, इसलिए Indian Railways ने किए इंतजाम

देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस दौरान रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रण में रखने और यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने साप्ताहिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन देश के मुख्य शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अजमेर, लखनऊ, पुणे और गोरखपुर आदि से चलेंगी। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ब्यौरा निम्न है-
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर ट्रेन (09623/09624): अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09623) हर शनिवार को शाम 4 बजे अजमेर से चलेगी और रात 11.45 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर पहुंचेगी। 5 अक्टूबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा, जो कि आगामी 28 दिसंबर, 2019 तक चलेगा। यह ट्रेन 13 ट्रिप करेगी
वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन (09624) हर रविवार को देर रात 1.45 बजे दिल्ली से चलकर उसी दिन सुबह 9.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 6 अक्टूबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर, 2019 तक जारी रहेगा।
इस ट्रेन में लोगों को एक एसी टू टायर, दो एसी थ्री टायर, पांच स्लीपर क्लास, 6 जनरल क्लास और दो विकलांग क्लास के कोच होंगे। यह ट्रेन किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी।
जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल ट्रेन (09731/09732): यह ट्रेन हफ्ते के तीन दिन चलेगी और कुल 80 ट्रिप लगाएगी। जयपुर-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर सुबह 7.35 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 1.20 बजे तक दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी।
वहीं वापसी में दिल्ली कैंट- जयपुर ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को शाम 3 बजे चलेगी और उसी दिन रात में 9.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।
इस ट्रेन में एक एसी थ्री टायर, तीन स्लीपर क्लास, दो जनरल क्लास, एक एसी चेयर कार, तीन चेयर कार और दो सेकेंड क्लास कोच होंगे।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-लखनऊ साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन (82107/01020): यह ट्रेन (82107) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से हर मंगलवार को दोपहर 2.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 1.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 5 नवंबर तक जारी रहेगी।
वहीं इस ट्रेन (01020) की वापसी में यह लखनऊ से हर बुधवार को दोपहर 3 बजे चलेगी और अगले दिन शाम में 5.35 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 6-6 ट्रिप लगाएगी। 2 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच इसका संचालन होगा। इस ट्रेन में एक एसी टू टायर, आठ एसी थ्री टायर, चार स्लीपर क्लास, तीन जनरल क्लास कोच हैं।