रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) ने एक हाइपरसोनिक मिसाइलों के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। ये मारक हथियार ध्वनि की पांच गुना तेज गति से अपने लक्ष्य को भेदने का माद्दा रखते हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं होने की शर्त पर बताया है कि इनके परीक्षण के लिए एक विंड टनल और नई तकनीक जल्द ही शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि भारत हाइपरसोनिक हथियार प्रणाली की तकनीक को गंभीरता से विकसित करने में दिन-रात लगा हुआ है। दरअसल, अगली पीढ़ी के हथियारों की होड़ में हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी पर कई देश काम कर रहे हैं। अमेरिका, रूस और चीन जैसे देश हाइपरसोनिक हथियारों का परीक्षण विभिन्न तकनीक के आधार पर कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने और फ्रंट-लाइन कॉम्बैट यूनिट्स को मजबूती देने के लिए विकसित किया जा रहा है।
DRDO बना रहा हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज से 5 गुना रफ्तार से दुश्मनों पर करेगा वार!