इंदौर। विजय नगर क्षेत्र स्थित होटल गोल्डन गेट में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते ही आग पूरी होटल में फैल गई और आसपास की बिल्डिंग तक भी जा पहुंची, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। वहीं होटल के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, इनमें एक बुजुर्ग की धुएं के कारण हालत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह लगी आग पर 12 टैंक से अधिक पानी डालने के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका था।
फायर बिग्रेड के अनुसार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि होटल गोल्डन गेट में आग लगी है। इस पर तत्काल फायर फाइटर वाहनों के साथ दमकलकर्मियों की टीम को मौके पर रवाना किया गया। सूचना मिलने के करीब 15 मिनट में ही गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया था। फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी डालना शुरू किया। इसी दौरान नगर निगम के कई छोटे-बड़े टैंकर पहुंचे, फायर ब्रिगेड टीम की मदद की। आग पर काबू पाने के लिए टीम ने होटल के आगे और पीछे दोनों ओर से पानी डालना शुरू किया। लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसमें एक दर्जन से अधिक टैंकर पानी लग गया।
सात गाडिय़ा लगी आग बुझाने में
मौके पर पहले दो गाडिय़ां वहां पर भेजी गईं, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए गांधी हॉल के साथ ही दूसरे फायर स्टेशन से भी पांच गाडिय़ों को भेजा गया है। टीम वहां पर पहुंची तो आग ने अगले हिस्से तो पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया था। लपटें बिल्डिंग के ऊपर तक उठ रही थीं। इसके चलते टीम ने पहले इस हिस्से की आग को बुझाना शुरू किया गया। करीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन उसे पूरी तरह से बुझा नहीं पाए थे।
छत से दूसरी इमारत पर पहुंचाकर उतारा
होटल में आग लगने के बाद दो लोग उसमें फंस गए थे। सामने के रास्ते से उन्हें नीचे नहीं उतारा जा सकता था। इसलिए सीढिय़ों पर भी इतनी ऊंची लपटें थीं कि उस रास्ते से भी नीचे नहीं लाया जा सकता था। इसके चलते दोनों को छत के रास्ते पास की इमारत पर उतारा गया। वहीं होटल के चार कमरों में भी लोग ठहरे थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। आग लगते ही इन लोगों को जगाया और सुरक्षित निकाल लिया गया।
आसपास की इमारतों में हो गया था खतरा
लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि आसपास की इमारतों को भी खतरा होगया था। फायर ब्रिगेड ने अगले हिस्से के साथ ही पिछले हिस्से में भी टीम लगाया। वहीं आसपास की इमारतों को भी ऐतिहातन खाली करा लिया गया था। खबर लिखे जाने तक टीम आग को बुझाने में लगी हुई थी।
हुआ था धमाका
बतायाज ाता है कि आग लगने के पहले होटल के मुख्य द्वार के पास एक धमाके की आवाज आई और अचानक आग फैल गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई। होटल में किचन ऊपर की ओर बना है। आग वहां तक फैल गई थी। दर्जनों गैस टंकिया होटल में थी, लेकिन इनमें आग नहीं लगी। इससे बड़ा हादसा टल गया।
आवाज के साथ कांच फूटे
आग देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि होटल के कमरों के कांच तेज आवाज के साथ फूटने लगे। आसपास के लोगों ने भी होटल व आसपास की बिल्डिंगों में सीढिय़ां लगाकर लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की।
11111111
होटल गोल्डन गेट में लगी भीषण आग पास की बिल्डिंग में भी पहुंची, फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया