सरकारी बैंकों में अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छे खासे मौके आए हुए हैं। आप चाहें तो इनका फायदा उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि नौकरियां कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी निकली हुई हैं। मतलब अगर आप 10वीं 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप भी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए नौकरी निकली हुई हैं। बैंकों में बडे़ पदों पर भी नौकरी निकली हुई हैं। जहां कोई लिखित एग्जाम नहीं होना है केवल इंटरव्यू होना है, वहां आपके अनुभव को देखा जाएगा।
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट में भी नौकरी निकली हुई हैं। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। हालांकि यहां सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं लेकिन यह पर बैंक मेडिकल ऑफिसर का है। सबसे खास बात कि इसके लिए 55 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। किसी भी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित बैंक द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
इन सरकारी बैंकों में कीजिए अपनी नौकरी के लिए आवेदन, सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी