कमलेश तिवारी के बाद एक और बड़े हिंदू नेता को मिली धमकी


हिंदू एकता पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब हिंदुओं के और बड़े नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उन्हें खत लिखकर कहा है कि 'अब तुम्हारा नंबर।' कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नेता अमित जानी को एक धमकी भरा खत मिला है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को नोएडा स्थित अमित जानी के घर पर यह खत एक महिला ने उनके गार्ड को दिया।
क्या लिखा है खत में?: जानकारी के मुताबिक अमित जानी के नोएडा के सेक्टर 15 ब्लॉक A स्थित घर के बाहर खड़े गार्ड को खत थमाने वाली महिला ऑटो से आई थी। उसने बुर्का पहन रखा था जिसकी वजह से गार्ड ने उसका चेहरा नहीं देखा। इस खत में कहीं का भी पता दर्ज नहीं है। खत में लिखा है कि 'कमलेश तिवारी के बाद अब तुम्हारा नंबर है…योगी की छाती पर चढ़ कमलेश तिवारी को मारा अब मोदी ती छाती पर चढ़ तुम्हें मारेंगे।'
CCTV में दिखी बुर्के वाली महिला: ख़त मिलने के बाद अमित जानी ने पुलिस को फोन कर इस बात की जानकारी दी। इस मामले में नोएडा सेक्टर-20 थाने में केस भी दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धमकी भरे इस खत को जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला का वीडियो आया है हालांकि महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
यह खत एक सिलबंद लिफाफे में है लेकिन इसपर कहीं का पता दर्ज नहीं है। अभी तक इस खत को भेजने या लिखने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और कोई भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अमित जानी को सावधान रहने की हिदायत दी है।