महिला कैदियों ने बनाई रंगोली  


इंदौर। रंगोली सिर्फ त्योहारों पर एक परंपरा का निर्वहन ही नहीं अपितु, किसी की जिंदगी में एक साथ, कुछ पल के लिए रंग भरने का  सशक्त माध्यम भी हो सकती है ।  गुरुवार को जिला जेल में बंदिनी बहनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। सभी ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई । उन्होंने कहा कि रंगोली के रंगों ने कुछ समय के लिए  ही सही हमारी जिंदगी को रंगीन कर दिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक  लक्ष्मण भदोरिया , विनीता तिवारी, सरिता काला और रेनू कासार उपस्थित थे।