मंत्री वर्मा का विजयवर्गीय पर पलटवार, जो खुद गिरे हैं वो क्या सरकार गिराएंगे


इंदौर. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा करने पर शनिवार को लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा जो खुद ही गिरे हुए हैं वो क्या सरकार गिराएंगे। कमलनाथ सरकार मजबूत सरकार है और पूरे पांच साल चलेगी। मंत्री वर्मा खाद्य विभाग की लैब निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाली खाद्य एवं औषधि विभाग की आधुनिक प्रोयगशाला का भूमिपूजन करने पहुंचे वर्मा ने कहा कि मप्र के अंदर लैब की बहुत ज्यादा अावश्यकता थी। जाे मिलावट के रूप में भयानक भ्रष्टाचार हो रहा था। मिलावट के रूप में प्रदेश के नागरिकों को जो जहर परोसा जा रहा था, उससे मानव जीवन कम हो रहा था। हमारी आयु घट रही थी। इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लैब को मंजूदी दी। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह बताने पर कि मिलावट की जांच के लिए लैब नहीं होने से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी लैब बनवानी हो बनवाओ, लेकिन यह तय किया जाए कि दो से तीन दिन में रिपोर्ट आ जाए, जिससे मिलावटखोरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके। दूध में मिलावट को लेकर कहा कि लोग इतने कलाकार हो गए हैं कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। सीएम ने इन्हीं मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए रासूका जैसी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 
मंत्री वर्मा ने विजयवर्गीय के झाबुआ चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गिरे हुए लोग क्या सरकार गिराएंगे। कमलनाथ की यह मजबूत सरकार है, जो पांच साल चलेगी। ये खुद जनता की नजर से गिर गए हैं, इसलिए तो जनता ने प्रदेश से उठाकर उन्हें बाहर भेजा है। 
मैग्नीफिसेंट एमपी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कमलनाथ को जश्न मनाने को आदी वाले सवाल पर कहा कि उनकी सरकार ने सात बार ग्लोबल सम्मिट किया। करोड़ों, अरबों रुपए बहा दिए तब जुबान नहीं खुली। कमलनाथ मैनेजमेंट गुरु हैं, उनके हर औद्योगिक घराने से पारिवारिक संबंध हैं। उनके एक फोन पर उद्योगपति यहां पहुंचे। शिवराज चौहान तो हाथ जोड़कर उद्योगपतियों से कहते थे कि भले निवेश मत करना पर मेरी इज्जत बचाने आ जाना।
भाजपा द्वारा वीर सावरकर को भारत रत्न देने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार है वे कुछ भी निर्णय ले सकते हैं। जवारलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल ये सभी शख्सियत कांग्रेस के पास थे। जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके कद को बढ़ा-चढा़कर ऐसा शो कर रहे हैं कि आजादी वीर सावरकर या इनके लोगों ने दिलाई। गांधी, नेहरू और पटेल ने नहीं दिलवाई। मुख्यमंत्री बनने के लिए कैलाश विजयवर्गीय द्वारा साड़ी पहनने के सवाल पर कहा कि यह बात तो कृपाशंकर शुक्ला ही अच्छे से बता सकते हैं, लेकिन साड़ी पहनकर, बाल बढ़ाकर, महिला का स्वंग रचकर, अरे क्या ऐसी राजनीति करना।बाहुबल पर भरोसा रखो, भगवान ने पुरुष का जन्म दिया है तो पुरुषार्थ करके दिखाओ, महिला बनकर क्या पाखंड करना।