नागदा- स्व. मोहनलाल राठी की स्मृति में राठी परिवार द्वारा संचालित मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दो लोगो को रोजगार के साधन मुहैया कराये गये।
उक्त जानकारी देते हुए मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक श्री मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि अमलावदिया रोड निवासी संतोष नायक जिसके माता पिता नहीं है एवं वह सायकल पर सब्जी लेकर गली-गली बेचता था, एवं उसके आंखों में परेशानी होने की वजह से वह ठीक से अपना कार्य भी नहीं कर पाता था। इसी तरह चंबल मार्ग निवासी महिला चांद बी जिसकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी होने की वजह से वह चल फिर नहीं पाती थी, को उसके पति अनीस ने काफी समय पूर्व छोड़ दिया था। वह अपने तीन छोटे बच्चो के साथ रहती है। शारीरिक कमजोरी की वजह से काम नहीं कर पाती थी जिससे परिवार का पेट पालना भी मुश्किल था।
श्री राठी ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा दोनो का सहयोग करने का निर्णय लिया एवं उन्हे रोजगार के लिये हाथ ठेला उपलब्ध कराया गया। जिससे वे अपनी रोजी रोटी करके अपना व अपने परिवार का पेट पाल सके।
श्री राठी ने बताया कि आंखो की बीमारी से ग्रस्त संतोष को पूर्व में फाउण्डेशन द्वारा विजय नगर इन्दौर स्थित रेटिना स्पेशिलिटी हास्पीटल ले जाकर उपचार भी करवाया गया था। जिससे उसकी आंखो में भी काफी सुधार हुआ है। उसी तरह पीड़िता चांदबी को भी राठी परिवार द्वारा पूर्व में इन्दौर हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया था। किन्तु चिकित्सक ने बताया कि चांदबी का उपचार संभव नहीं है। एक बार फिर दोनो की मदद करने हेतु मोहनश्री फाउण्डेशन आगे आया है।
गौरतलब है कि राठी परिवार द्वारा बिना किसी शासकीय एवं बाहरी सहायता के लगातार नगर एवं आसपास के पीड़ित लोगो की सहायता की जाती है।
मोहनश्री फाउण्डेशन ने उपलब्ध कराये रोजगार के साधन