निरंजनपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों में खुशियां बांटकर किया सार्थक दीपावली का शुभारंभ


इंदौर। अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र एवं मां वैष्णोदेवी मंगलश्री पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से निरंजनपुर देवासनाका स्थित शासकीय मा. विद्यालय पर सार्थक दीपावली का आयोजन किया गया। दीपावली तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों मंे जरूरतमंद बच्चों एवं अन्य बंधुओं के लिए समाज के विभिन्न संगठनों के सहयोग से इस तरह के आयोजन कर खुशियां बांटने का यह सिलसिला चलता रहेगा। 
निरंजनपुर स्थित सरकारी विद्यालय में समाजसेवी किशोर गोयल, पवन सिंघल एवं गोविंद मंगल के आतिथ्य मंे स्कूली बच्चों को मिठाई, पटाखे, नए वस्त्र एवं अन्य सामग्री भेंट की गई तो उनके चेहरों पर आई खुशियां देखने लायक थी। इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल, अजय अग्रवाल, के.के. गोयल, नीतेश बंसल, गोविंद अग्रवाल, अजय मंगल, धर्मेन्द्र मित्तल, महिला उपाध्यक्ष प्रीति मित्तल, पूजा अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अमित बंसल, ऋषभ बागोरा एवं सुश्री हर्षित बंसल ने भी सेवा कार्य किए।