इंदौर। दीपावली के पूर्व पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष्य में टॉवर चौराहा, खातीवाला टैंक स्थित आयुर्वेद हब पर डॉ. सुषमा खंडेलवाल और उनकी टीम ने 250 बच्चों को स्वर्ण प्राशन आयुर्वेदिक ड्राप का डोज दिया। इस ड्राप से 16 वर्ष आयु तक के बच्चों में एकाग्रता, स्मृति एवं सजगता में वृद्धि तथा वाणी में स्पष्टता, दृष्टि में तेजस्विता एवं पाचन क्षमता में भी चमत्कारिक लाभ होते हैं। इस अवसर पर डॉ. खंडेलवाल ने बच्चों और पालकों को उन बच्चों से भी मिलवाया, जिन्होंने स्वर्ण प्राशन का डोज पहले लिया था।
पुष्य नक्षत्र का आयुर्वेद चिकित्सा में विशेष महत्व माना जाता है। डॉ. सुषमा खंडेलवाल ने इस नक्षत्र में बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन ड्राप का विशेष रूप से निर्माण किया तथा सोमवार एवं मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में दोनों दिन मिलाकर करीब 250 बच्चों को यह ड्राप दिया। निःशुल्क नाड़ी परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ भी 300 से अधिक पालकों ने उठाया। डॉ. खंडेलवाल ने, जो आयुर्वेद में एम.डी. हैं बताया कि पूर्व में जिन बच्चों ने यह ड्राप लिया है, वे बड़े ही चंचल, सक्रिय और तेजस्वी नजर आए। अब हर माह पुष्य नक्षत्र पर इस तरह के शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा ताकि हमारे बच्चे बुद्धिमान, ताकतवर और स्वस्थ बने रहे। दिए गए ड्राप को बुस्टर डोज कहते हैं। इस डोज के बाद रेग्युलर डोज माता-पिता अपने घर पर भी दे सकेंगे।
पुष्य नक्षत्र में ढाई सौ बच्चों को आयुर्वेद हब पर डॉ. सुषमा खंडेलवाल ने दिया स्वर्ण प्राशन ड्राप