सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन किन सरकारी विभागों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के अलग अलग विभागों में हजारों नौकरियां निकली हुई हैं। इन सभी नौकरियों की जानकारी हम आपको यहां देंगे कि आप इनके लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं। किस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रताएं जरूरी हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप आवेदन कर दें और जरूरी पात्रताओं को पूरा नहीं करते हों। ऐसी स्थिति में आवेदन कर रद्द कर दिया जाएगा।
कर्नाटक स्टेट पुलिस ने आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 1028 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के भीतर है तथा शैक्षणिक योग्यता 12 पास है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने विभिन्न पदों पर फेज-2 भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं।
राज्य और केंद्र सरकार के इन विभागों में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, ये हैं योग्यताएं