इन्दौर। जिस दिन भारतीय युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, थ्रीडी प्रिटिंग और नए कौशल प्रोग्राम से सुसज्जित हो जाएंगे उस दिन उभरते मौके उनकी मुट्ठी में होंगे। 10वीं के बाद उपयुक्त विषय चयन और 12वीं के बाद उपयुक्त डिग्री का चयन अच्छे कैरियर के लिए जरूरी है। हर स्टूडेंट को चाहिए कि वह अपने समय, श्रम और धन को शत प्रतिशत कॅरियर में इन्वेस्ट करें। ये विचार देश के ख्यात कॅरियर विशेषज्ञ डॉ. जयंतीलाल भंडारी के है, जो उन्होंने अग्रसेन चौराहा स्थित संयोगितागंज गल्र्स हा.से. स्कूल में नि:शुल्क कॅरियर सेमिनार में मुख्य वक्ता बतौर व्यक्त किए। यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स और टीच फॉर इंडिया ने संयुक्त रूप से किया था।
कॅरियर के नए आयाम विषय पर डॉ. भंडारी ने आगे कहा कि देश और दुनिया में भारत की नई पीढ़ी के लिए कॅरियर के नए मौके बढ़ते जा रहे हैं। वल्र्ड इकॉनामिक फोरम में अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्सर रॉस ने माना कि अब भारत चीन की जगह दुनिया का नया मैन्युफैक्चरिंग हब और नया निवेश केंद्र बन सकता है। करियर से संबंधित प्रश्नों के जवाब डॉ. भंडारी ने दिए।
किंजल्क पंचोली ने कहा कि विद्यार्थी अपने कॅरियर के प्रति पूरी तरह सजग रहे और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करें। रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष टोनी आशीष शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी अपनी ज्ञान का दायरा बढ़ाएं और अवसरों को नहीं छोड़े। अतिथि परिचय सुनीता अग्रवाल और प्रवीण जोशी ने दिया। अतिथि स्वागत संस्था की सचिव सुषमा नंदी, शरद नाइक और अखिलेश माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन तरुणेन्द्रसिंह बघेल ने किया। अंत में आभार माना शरद नाइक ने। अतिथियों ने व्याख्याता श्रीमती अनुराधा सक्सेना, अंजुबाला सिंह को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। संस्था की जानकारी सुनीता अग्रवाल ने दी। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत सभी को कपड़े की थैली वितरित की गई।
रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर प्रोफेशनल्स और टीच फॉर इंडिया का संयुक्त आयोजन