इंदौर। देपालपुर में कल रात एक युवक को कुछ लोगों ने उधारी के रुपए वापस देने के बहाने से बुलाया तो वह अपने दो साथियोंको लेकर उनके पास पहुंच गया। जहां रुपए लेने वाले अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्रयास करते हुए उस पर चाकू और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसके दो दोस्तों ने बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला कर भाग निकले। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में जयंत, निरंजन परमार और अक्षय परमार तीनों निवासी देपालपुर के साथ ही अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश में रात में ही घर सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। आरोपियों ने सूरज पिता भूरालाल धाकड़ निवासी धाकड़ मोहल्ला देपालपुर के पेट में चाकू मारने के साथ ही डंडों से बुरी तरह पीटा है, जबकि उसके साथी भारत पिता प्रेमसिंह राठौर और अंकित पिता अशोक राव तिलक मार्ग देपालपुर भी उसे बचाने में घायल हुए हैं।
घायल सूरज के परिवार वालों के अनुसार सूरज ने जयंत को दोस्ती के चलते आवश्यकता पडऩे पर करीब 90 हजार रुपए उधार दिए थे। कल रात वह करीब पौने दस बजे देवास से घर लौटा था। तभी जयंत ने उसे कॉल कर रुपए देने के लिए बुलाया था। इस पर वह भारत और अंकित को लेकर बेटमा रोड पर आनंद की चाय की होटल पर पहुंचा था। यहां पर पहले से ही योजना बनाकर जयंत, निरंजन और अक्षय सहित अन्य ने सूरज से विवाद करते हुए उस पर चाकू व डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान भारत और अंकित के साथ भी मारपीट कर भाग निकले।
रुपए लेने बुलाया और कर दिया हमला, बचाने आए दो साथी भी घायल