शपथ विधि समारोह संपन्न


इंदौर। श्री बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी सखी संगठन की नवनिर्वाचित कार्यसमिति की शपथ विधि का कार्यक्रम नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड पर किया गया। संगठन पर महिलाओं को जो घर से काम करती है, उनके लिए एक मेला भी लगाया गया। संगठन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शालिनी गट्टानी एवं सचिव शिल्पा लाहोटी ने बताया कि एक नि:शुल्क कार्यशाला भी लगाई गई, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार देने हेतु बताया गया। अतिथि ललिता मालपानी, वीणा सोमानी, रश्मि काकाणी थी। उक्त जानकारी मोनिका गग्गड़, प्रिती बंग, रूपल मालू ने  दी। संचालन राजकमल माहेश्वरी व आभार दिप्ती राठी ने माना।