इंदौर। सार्थक दीपावली अभियान के अंतर्गत अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा सुदामा नगर मेनरोड स्थित शास. अत्रीदेवी विद्यालय के 300 से अधिक बच्चों को मिठाई, नमकीन, मिट्टी के दीये और पटाखों के साथ पोलीथिन मुक्ति की दिशा में पहल करते हुए कपड़े की थैलियां भी भेंट की और उन्हें संकल्प दिलाया कि वे स्वयं भी पोलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे तथा अपने पालकों एवं पड़ोसियों को भी ऐसा करने से रोकेंगे।
कार्यक्रम में समाजसेवी किशोर गोयल, राहुल अग्रवाल, महेश अग्रवाल मामाजी, प्रकाश सिंघल, भूपेंद्र सिंघल, सी.के. अग्रवाल के सहयोग से सरकारी स्कूलांे के बच्चों में खुशियां बांटने के उद्देश्य से 300 से अधिक बच्चों को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, संजय गोयनका, ओमप्रकाश चायवाले, शिव गर्ग, रत्नेश गोयल, सुधीर अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुए और इस तरह के कार्यक्रमों मंे हरसंभव सहयोग देने का संकल्प भी व्यक्त किया। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी एवं संजय बांकड़ा, अभय अग्रवाल आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। दीपावली तक यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों मंे सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जाएगा।
तीन सौ अधिक स्कूली बच्चों को दीपावली के उपहार, कपड़े की थैलियां भी भेंट सार्थक दीपावली अभियान के तहत अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का आयोजन