तीन सवारी और शराबियों के बने चालान

इंदौर। त्योहारी मौसम को देखते हुए कल देर रात यातायात विभाग ने सभी चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाते हुए एक हजार से अधिक वाहनों की जांच करने के साथ ही 200 से अधिक चालान बनाए। आज से पूरे शहर में तीन सवारी और नियमों का उल्लंघन पर विभाग अभियान शुरू करेगा। 
पुलिस ने कल रात लगभग 1000 से अधिक वाहनों को रोककर लाइसेंस और गाड़ी के कागज चेक किये। इस दौरान तीन सवारी और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया। पलासिया विजयनगर, मधुमिलन, राजवाड़ा और अन्य चौराहों पर 500 से अधिक जवान तैनात किये गये। यातायात विभाग का कहना है कि यह अभियान अब त्योहारी सीजन में जारी रहेगा। खासकर तीन सवारी और अकारण पे्रशर हार्न बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।