इंदौर। वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम सराफ की स्मृति में उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ द्वारा विधि वाटिका, बिचौली हप्सी पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण रोहित आर्य व विरेन्द्र सिंह ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में आनंद मोहन माथुर, पी.के. सक्सेना, बी.आय. मेहता, विनय झेलावत, सुनील जैन, वीर कुमार जैन, पी.एल. चौधरी, अविनाश शिरपुरकर, विनय सराफ, रविन्द्र छाबड़ा, अभिनव धनोतकर, लोकेश भटनागर, अमरसिंह राठौर, पंकज सोहनी, अखिल गोधा, प्रतीक माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। ऑल इंडिया एडवोकेट्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष तारिक खान, राज्य अधिवक्ता परिषद के विवेक सिंह, सुनील गुप्ता ने कार्यक्रम में शिकरत की। पौधों में बड़ पीपल, नीम, आंवला, शीशम, पारस पीपल, आम, जाम, जामुन, इमली के पौधे सम्मिलित है।
वरिष्ठ अभिभाषक सराफ की स्मृति में वृक्षारोपण