इंदौर। केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर गोपाष्टमी के महापर्व पर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में गोपूजन का शुभारंभ हुआ, वहीं महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने नवनिर्मित नंदीगृह का लोकार्पण भी किया। गोपाष्टमी पर आज 1500 से अधिक गौ प्रेमियों ने गौशाला आकर सप्त गौमाता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और गायों को हरी घास, दलिया, गुड़-रोटी एवं अन्य व्यंजन परोसे।
गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया एवं संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने सात विद्वान पंडितों के निर्देशन में सप्त गौमाता मंदिर में पहले पूजन किया फिर गौशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय रसलपुरा-महू के डीन डाॅ. एस.के. बघेल, पशु चिकित्सा सेवाओं के संयुक्त संचालक डाॅ. जी.एस. डाबर एवं अन्य गौप्रेमी भी उपस्थित थे। महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने इस मौके पर नवनिर्मित नंदीगृह का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर लोकार्पण किया। उन्होंने गौवंश को आहार भी परोसा। नंदीगृह के निर्माण से गौशाला में गौवंश संबंधी रिकार्ड रखने में सुविधा होगी। इसके लिए एक साफ्टवेयर का लोकार्पण भी उन्होंने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रवि सेठी, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र धनोतिया, मंत्री सी.के. अग्रवाल, समाजसेवी ओमप्रकाश पसारी, प्रमेंद्र सिंघल, महेंद्र जैन, गिरधर गोपाल नागर, प्रकाशचंद्र सोडानी, गौसेवा भारती के राजेंद्र असावा सहित अनेक गणमान्य बंधुओं ने किया। गौशाला पर सुबह से अपरान्ह तक डेढ़ हजार से अधिक गौभक्तों ने आकर पूजन एवं गौसेवा का लाभ उठाया।
अहिल्या माता गौशाला पर संभागायुक्त त्रिपाठी ने की पूजा-अर्चना, महापौर ने किया नंदीगृह का लोकार्पण