इंदौर। भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार चंद्रप्रकाश हेड़ा को एलआईसी मिशन एक्सीलेंट अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। शहर से पहली बार किसी बीमा सलाहकार को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलेगा। हेड़ा 6 नवंबर को स्पेन मंे आयोजित समारोह में यह अवार्ड लेने पहंुचेंगे। इसके पूर्व दुबई, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका एवं माॅरिशस में भी उन्हें जीवन बीमा निगम की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।
बीमा सलाहकार सी.पी. हेड़ा को स्पेन में एलआईसी मिशन एक्सीलेंट अवार्ड मिलेगा