इंदौर। युवाओं में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से द ग्रेट इंडियन बुक टूर और मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी की ओर से 6 नवंबर से 9 नवंबर तक बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में 5 पुस्तकों का विमोचन, 6 पुस्तकों पर चर्चा, कार्यशालाएं आदि साहित्यिक गतिविधियां होगी। पिगडम्बर राऊ स्थित मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित इस बोद्धिक आयोजन का शुभारंभ 6 नवंबर, बुधवार को प्रात: 10 बजे सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन करेगी।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रशांत गुप्ता और डॉ. क्षिप्रा ने देते हुए बताया कि बुक फेयर में ख्यात लेखक दीपक चांवला, अनुपमा गुप्ता, अभिषेक गोस्वामी, अमित बागरिया और ऐश्वर्या तिवारी की पुस्तकों के विमोचन होंगे। वहीं ख्यात लेखक दीपक चावला, दीपा वंजानी, दिशा संगिनी, शांतनु शर्मा और अलका तोमर की पुस्तकों पर चर्चा होगी। समूह चर्चा में धारा पाण्डे विशेष रूप से भाग लेंगी। साथ ही बुक क्वी•ा, कार्यशाला, फन गेम आदि गतिविधियां होगी। बुक फेयर में विभिन्न प्रकाशकों की हिन्दी और अंग्रेजी के 1000 शीर्षकों से सजी फिक्शन-नान फिक्शन (काल्पनिक-अकाल्पनिक) एवं हास्य विषयों पर पुस्तकें होगी। सबसे बड़ा आकर्षण मशहूर लेखक चेतन भगत की गर्ग इन रूम-105, देवदत्त पटनायक की शिखंडी, अमित त्रिपाठी की सीता, जॉन ग्रीष्म की रोस्टर बार, प्रीति शेनाय की वेकअप लाइफ इस कॉलिंग के अलावा सुदीप नगरकर और सावी शर्मा की पुस्तकें भी होगी। पुस्तक मेले में तीनों दिन तक पाठक ख्यात लेखकों से रूबरू बातचीत कर सकेंगे, साथ ही ब्लागर और मोटिवेशनल स्पीकर से भी मिल सकेंगे।
प्रशांत गुप्ता ने आगे बताया कि यह आयोजन सभी के लिए नि:शुल्क खुला है। प्रदर्शनी में पुस्तक खरीदी पर विशेष रियायत प्रदान की जाएगी। बुक फेयर मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी प्रांगण में 6 से 9 नवंबर तक रोजाना प्रात: 10 से सायं 4.30 बजे तक रहेगा। युवाओं को बुक फेयर तक लाने-ले जाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गई है। यह बस रोजाना प्रात: 9 बजे खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से चलेगी।