इंदौर। पीपरी-धाराजी घाट स्थित मां मनकामेश्वरी नर्मदा मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मां नर्मदा को नए वस्त्र समर्पित कर 56 भोग लगाया गया। बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि महाआरती में विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, टीआई पंकज द्विवेदी, हीरालाल दांगी, भरत राठौर, रामचंद्र दांगी, लोकेश जैन, रूपेश जायसवाल, डाॅ. सुरेंद्र मिश्र, जीवनसिंह दांगी, जामसिंह रावत, धर्मेन्द्र गुप्ता, सतीश मेहता, किशोर मेहता, रामेश्वर कुंभज, जगदीशचंद्र शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा-अर्चना का निर्देशन पं. जुगलदास वैष्णव एवं पं. बृजेश शर्मा ने किया। मां नर्मदा के नवश्रृंगारित मनोहारी स्वरूप के दर्शनार्थ भक्तों का मेला जुटा रहा।
धाराजी घाट स्थित नर्मदा मंदिर पर धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव