हंसदास मठ पर गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में मालवा अंचल के संतों ने की मंगला आरती

इंदौर। बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में मालवअंचल के विभिन्न धर्मस्थलों से आए संतों ने महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में गौशाला पहंुचकर गौपूजन किया और मंगला आरती के माध्यम से भारती संस्कृति के यशगान को अभिव्यक्त किया। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संत यजत्रदास, अमितदास, संत विवेककृष्ण शास्त्री सहित बड़वाह, काटकूट, ओखलेश्वर, उज्जैन एवं अन्य धर्मस्थलों के संतगण उपस्थित थे। मठ पर बैकुंठ चतुर्दशी, 11 नवंबर सोमवार को सांय 6 बजे से भगवान रणछोड़, पदमनाथ, टीकमजी एवं पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का दिव्य अन्नकूट महोत्सव महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य मंे मनाया जाएगा।