इंश्योरेंस कंपनी जब आपको कार की इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे मे बताती है तब उनके कुछ नियम और शर्ते होती है जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता। इन नियमों के अनुसार कंपनी आपको बहुत से क्लेम देने से मना कर देती है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आखिर क्या कारण हैं कि आपको इंश्योरेंस क्लेम के दौर पूरी रकम क्यों नहीं मिलती है।
जब आप एक मोटर कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो कंपनी आपको कार की इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी देती है। उस दौरान उनके कुछ नियम और शर्ते होती हैं जिस पर सामान्य तौर पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। इन नियमों के अनुसार कंपनी आपको बहुत से क्लेम देने से मना कर देती है।
डेप्रिसिएशन वैल्यू: सबसे पहले बात करते है डेप्रिसिएशन वैल्यू की क्यूंकि जब क्लेम करते समय यह जानकारी बहुत ज़रूरी है और किस पार्ट पर कितना डेप्रिसिएशन रेट है। कार में आमतौर पर अलग-अलग पार्ट्स होते है जैसे काँच, फ़ाइबर, रबर पार्ट्स जैसे नायलॉन, टायर, ट्यूब और प्लास्टिक इत्यादि। इन सभी पर अलग अलग डेप्रिसिएशन रेट लगाया जाता है। ग्लॉस पर ये रेट निल है, यानी के इस हिस्से के डैमेज होने पर आपको कोई क्लेम नहीं मिलेगा। वहीं फाइबर पार्ट्स पर 30% तो अन्य पार्ट्स पर 50% है।
वाहन की उम्र: अगला कारण है कार की उम्र, दरअसल हर साल आपकी कार की उम्र बढ़ती है जिसके चलते कार की वैल्यू साल दर साल घटती जाती है। अगर वाहन के उम्र के साथ रेट की बात करें तो, कार ख़रीदने के बाद 6 महीने तक ये रेट 0%, पहले साले के अंत तक ये 20% और फिर हर साल 15% की दर से घटता रहता है और 10 साल के अंत तक पहुंचते ही 95% हो जाता है यानि कि इंश्योरेंस कंपनी आपकी कार पर खर्च होने वाले कुल पैसों का महज 5% ही वहन करेगी।
Add-ons से बढ़ेगी सुरक्षा, मिलेगा क्लेम: यदि आप अपने वाहन के डैमेज होने पर ज्यादा से ज्यादा पार्ट्स को कवर करना चाहते हैं तो आप इंश्योरेंस प्लान लेते समय ऐड औन जरूर लें। ये भी तीन तरह के होते हैं, पहला जिसमे ज़ीरो डेब्ट कवर जैसी सुविधा होती है। जो की आपको अपनी कार के बदले हुए पार्ट्स का पूरा क्लेम प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आप बिना किसी डेप्रिसिएशन रेट के क्लेम कर सकते हैं। दूसरा इंजन प्रोटेक्शन कवर जो की आपके इंजन में पानी या आयल लीकेज इत्यादि से होने वाले डैमेज को कवर करता है। इसके अलावा तीसरा कंस्यूमेबल कवर जो की छोटी सी छोटी चीज़ें जैसे आयल कवर, नट्स और बोल्ट्स के लिए भी आपको क्लेम करने की सुविधा देता है।
कार डैमेज होने पर इंश्योरेंस कंपनी क्यों नहीं देती है पूरा क्लेम? Add-ons से बढ़ाइये सुरक्षा, मिलेगी पूरी रकम!