महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कल

इंदौर। महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में शुक्रवार 6 नवंबर को सपना-संगीता रोड स्थित होटल वेज दरबार पर दोपहर 3 बजे से समाज की महिलाओं के लिए दीपावली सखी मिलन जश्न, अन्नकूट एवं छप्पन भोग तथा आरती सहित विभिन्न आयोजन होंगे। इस अवसर पर महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार से जुड़ी बेस्ट ड्रेस, बेस्ट नथ, बेस्ट चूड़ियां, बेस्ट झुमके, बेस्ट मांग टीका और बेस्ट हेयर स्टाईल सहित छह पुरस्कार भी दिए जाएंगे। बेस्ट पूजा की थाली के लिए भी पांच चुनिंदा थालियों को पुरस्कृत किया जाएगा। थालियां घर से सजाकर लाएंगे।
प्रकोष्ठ की प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस आयोजन में प्रकोष्ठ की सदस्याएं तो शामिल होंगीं ही, समाज की अन्य बहनें भी शामिल होना चाहें तो उनका भी स्वागत होगा। अन्नकूट महोत्सव के लिए बहनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घर से एक व्यंजन बनाकर लाएं और इसके पूर्व आपस मंे यह भी सुनिश्चित कर लें कि व्यंजन की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस तरह घर के व्यंजनों से अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी महिलाओं के लिए आकर्षक प्रतियोगिताएं भी होंगी। दीपावली पर बम्पर तंबोला भी रखा गया है जिसमें 5 हजार के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम समाज की सभी बहनों एवं सखियों के लिए निःशुल्क है।