बिजासन रोड़ अखंडधाम आश्रम की दोनो गौशालाओं में भी पशुआहार का संकट



इंदौर। बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम द्वारा आश्रम परिसर एवं ग्राम जम्बूर्डी में संचालित दो गौशालाओं में भी भूंसे एवं पशुआहार की कमी के कारण वहां रह रही क्रमशः 50 एवं 152 गायें दयनीय हालत में पहुंच गई है। श्री अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर 50 एवं जम्बूर्डी में 152 गायों को बेसर्बी से पशुआहार की प्रतीक्षा है।
आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप, व्यवस्थापक स्वामी राजानंद एवं संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना त्रासदी, लॉकडाऊन एवं कर्फ्यू के कारण फसलों की कटाई निर्धारित समय अवधि में नहीं हो पाई है। परिवहन के साधनांे पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। अखंडधाम बिजासन रोड़ पर पिछले 12 वर्षों से गौशाला संचालित की जा रही है। यहां स्थानाभाव के कारण 152 गाएं ग्राम जम्बूर्डी में गौशाला में रह रही हैं। वर्तमान स्थिति में शहर की अन्य गौशालाओं की तरह इन दोनों गौशालाओं में भी अब केवल दो दिन का भूंसा बचा हुआ है। यदि जल्द से जल्द पशुआहार एवं भूंसे की व्यवस्था नहीं हुई तो इन गायों के सामने दयनीय स्थिति बन जाएगी। शहर के गौ भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे खुले मन से गौ वंश को बचाने के लिए अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें।